हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग ने गुरुवार को दीन दयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 25 वरिष्ठ नागरिकों के दल को बैजनाथ की निःशुल्क यात्रा के लिए भेजा गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित और सुखमय यात्रा की शुभकामनाएं देकर बस को रवाना किया। बताया कि बैजनाथ की यात्रा का यह चार दिवसीय कार्यक्रम है। यात्री दल प्रथम दिन भीमताल, दूसरे दिन बैजनाथ, तीसरे दिन बैजनाथ दर्शन करने के बाद से वापसी रामनगर कुककर चौथे दिन वापस हरिद्वार लौटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...