मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- बिजली विभाग का बकाया बिल जमा न करने पर तीन गांवों की बिजली काट दी गई। इन तीन गांवों पर बिजली विभाग का 25 लाख रुपये बकाया बिल है। विभाग की ओटीएस योजना भी चल रही है लेकिन इन गांवों के लोग न तो योजना में पंजीकरण करा रहे और न ही बिजली बिल अदा कर रहे। चेतावनी दी गई है कि जब तक बिल जमा नहीं होगा तक आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शासन ने ओटीएस योजना लागू की है। बिजली विभाग द्वारा कई बार अनुरोध करने पर भी कुछ गांव के लोगों द्वारा योजना का लाभ लेकर बिल जमा नहीं किया जा रहा। बिजली उपकेंद्र बखतपुर से जुड़े गांव गिरधरपुर, बसंतपुर, केलनपुर पर 25 लाख रुपये बिल के रूप में बकाया है। इन गांव के लोगों द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा। गुरुवार को उपकेंद्र के अवर अभियंता ...