फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने 25 लाख की केबीसी लॉटरी की रकम दिलाने का झांसा देकर एक लाख 16 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, चौहान कॉलोनी पल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति दिल्ली लाजपत नगर स्थित एक कंप्यूटर कंपनी में कंप्यूटर डिलीवरी का काम करते हैं। 23 सितंबर को उनके पास एक शख्स ने फोन कॉल कर बताया कि केबीसी लॉटरी में उनकी 25 लाख रुपये की लॉटरी निकल गई है। इसके अगले दिन उनके पास एक अन्य शख्स का फोन आया। उसने अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताया। उसने कहा कि उनके केबीसी लॉटरी में 25 लाख रुपये की रकम फंसी हुई है। वह इस रकम को दिलवा देंगे। इसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप कॉल कर रुपयों की गडिडयां दिखाईं। उनसे कहा कि इन रुपयों को उनके पास ...