कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर। गांवों की प्रतिभाओं को उभारने के मकसद से रामकोला ब्लॉक के दो ग्रामसभाओं रामपुर बगहा और टेकुआटार में मिनी स्टेडियम बने, ताकि यहां के युवाओं के साथ अन्य लोग भी व्यायाम करके स्वस्थ रह सकें और खिलाड़ी खेल सकें, लेकिन टेकुआटार ग्राम सभा में बने स्टेडियम में झूले और जिम के सामान टूट चुके हैं। जिस मैदान पर खिलाड़ियों को अभ्यास करना चाहिए था, वह अराजकतत्वों का अड्डा बना हुआ है। उन्हें सिगरेट का धुआं उड़ाते देखा जा सकता है। बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियों ने मैदान को ढक लिया है। सफाई न होने से गंदगी का अंबार है। सूरज ढलते ही स्टेडियम में अराजकतत्वों का जमावड़ा लग जाता है। टेकुआटार ग्राम सभा में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम से दो साल पहले लगभग 25 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम बनवाया गया था। देखरेख के अभाव में इसमें...