मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- शहर के नयाटोला निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. मुकेश प्रसाद सिंह के खाते से 25 लाख रुपये के फ्रॉड मामले में साइबर थाने की पुलिस चुनाव बाद पश्चिम बंगाल जाएगी। पश्चिम बंगाल के छह बैंक खातों में फ्रॉड के पैसें ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस खाता धारकों और खाता संचालकों का सत्यापन व गिरफ्तारी करेगी। इसको लेकर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने आईओ इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को निर्देश दिया है। बता दें, फ्रॉड के शिकार डॉ. मुकेश प्रसाद सिंह जब थाना में एफआईआर दर्ज कराने गए थे तो आवेदन लिखने के दौरान बीते 24 अक्टूबर को सदमे में उन्हें हॉर्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद उनके पुत्र अतिंद्र कुमार के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। छानबीन में पता चला है कि डॉ. मुकेश प्रसाद सिंह के खाते से अब्दुल अमान, ऋतिक गोराई, प...