भागलपुर, दिसम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के पास स्थित एक मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नाका नंबर दो से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने भीतर प्रवेश किया और महंगे मोबाइल फोन समेत लाखों का सामान साफ कर दिया। चोरी की यह घटना देर रात तब सामने आई जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने टूटा हुआ शटर और खाली शो-केस देख हक्का-बक्का रह गया। दुकानदार बिट्टू ने बताया कि चोरों ने भीतर रखे लगभग 25 लाख रुपए से अधिक मूल्य के नए मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की घटना पूरी तैयारी और प्लानिंग के साथ की गई। उन्होंने बताया कि देर रात दुकान बंद कर...