बांका, फरवरी 13 -- बौंसी, निज संवाददाता। धोरैया थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी मो सिद्दीक के पुत्र मो सरफराज ने ही बाराहाट के जमीन कारोबारी व दवा व्यवसायी अजय कुमार साह के अपहरण की साजिश रची थी। बौसी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को बाराहाट थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी जमीन कारोबारी व दवा व्यवसायी का कुछ अपराध कर्मियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इस दौरान 25 लाख की रकम मांगी थी। इस मामले में बाराहाट कांड संख्या 172 /24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया था। 24 घंटे के अंदर अपहरण कर्ता के चंगुल से दवा व्यवसायी को बरामद कर लिया गया था । घटना में शामिल चार लोगों जिनमें बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी कार्तिक चौधरी, कमलप...