मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- शहर के मोहल्ला शाहबुद्दीपुर में पेयजलापूर्ति को दुरूस्त रखने के लिए शनिवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नए नलकूप के बोरिंग का फीता काट कर शुभारंभ किया। यहां पर करीब 25 लाख के खर्च से नलकूप निर्माण कराया जाएगा। इस नलकूप के बनने से स्थानीय लोगों को गर्मी में पेयजल संकट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। शहर के वार्ड संख्या 48 के अन्तर्गत मोहल्ला लद्दावाला और शाहबुददीन पुर रोड आदि क्षेत्र में कई साल से जलापूर्ति को लेकर समस्या बनी हुई थी। शनिवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने फीता काटकर नये नलकूप की स्थापना के लिए बोरिंग कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस साल गर्मी के मौसम में शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। कई नये नलकूप स्थापित कराने के साथ ही नई पाइप लाइन बिछाने का क...