मैनपुरी, फरवरी 15 -- शहर के स्टेशन रोड पर स्थित कारोबारी के मकान में 21 जनवरी की रात डकैती डालने वाले गैंग के लीडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लीडर के कब्जे से 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, तमंचा और बाइक बरामद किए गए। आरोपी के दो अन्य साथियों को पुलिस ने 8 लाख के आभूषण और 3 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है। पकड़े गए गैंग लीडर के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड स्थित कारोबारी के मकान में डकैती डालने वाले गैंग के लीडर निखिल चौहान उर्फ नकुल चौहान की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को कोतवाली पुलिस के साथ लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर इन टीमों ने गैंग लीडर निखिल को गिरफ्तार कर लिया। दीवानी रोड अ...