नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। ज्योति नगर में महज 25 रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मार दिया। पुलिस ने घायल 26 वर्षीय निखिल के बयान पर केस दर्ज किया। घटना तीन मई की रात की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशोक नगर निवासी निखिल फूड डिलीवरी का काम करता है। तीन मई की रात करीब 8.30 बजे वह अपने दोस्त राहुल के साथ शराब पीकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि कुछ देर बाद ही दोनों में 25 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने झगड़ा शांत करवाया। इसके बाद निखिल अपने घर जाने लगे। आरोप है कि तभी राहुल ने उस पर चाकू से तबाड़तोड़ हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...