नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- गोवा के नाइट क्लब में भीषण अग्निकांड की वजह से 25 मौतों के बाद 'रोमियो लेन' के मालिक सौरभ लूथरा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए मदद की बात कही है। दिल्ली से कारोबार की शुरुआत करने वाले लूथरा ने एनसीआर के अलावा लखनऊ से गोवा तक 'रोमियो लेन' चेन की शुरुआत की थी और कुछ ही सालों में क्लब कारोबार में तेजी से तरक्की की। हादसे के करीब 34 घंटे बाद लूथरा ने इंस्टाग्राम के जरिए दुख जाहिर किया। उन्होंने एक स्टोरी में लिखा, 'मैनेजमेंट गहरा शोक व्यक्त करता है और बर्च में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हुई जान-माल की क्षति पर अत्यंत व्यथित है। इस अपूरणीय दुख और अत्यधिक संकट की घड़ी में प्रबंधन दिवंगतों के परिजनों और घायलों के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़ा है और सच्चे मन से अपनी हार्दि...