मऊ, मार्च 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना स्थित प्राथमिक विद्यालय सौसरवां के परिसर में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्वेता मौर्या खण्ड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के 25 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, दाण्डिया नृत्य, देशभक्ति गीत, योग - प्रदर्शन, पी. टी. व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चों के मनोहारी हैरतअंगेज योगा प्रदर्शन व नृत्य संगीत के कार्यक्रमों की सराहना की। प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रा. वि सौसरवा में अपने बच्चों का नामांकन करावें। क...