लखीमपुरखीरी, मई 13 -- पलियाकलां। शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा सात व आठ की मेधावी छात्राओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि विपुल नंदा (टस्ट्री) एवं उनकी पत्नी पूजा नंदा अध्यक्ष गोवर्धन आशा फाउंडेशन, डा.रमन सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह के द्वारा कराया गया एवं उनको अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में विपुल नंदा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों खूब मन लगाकर पढ़ाई करो, बाकी सब भगवान के भरोसे छोड़ दो। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यालय तो बहुत हैं लेकिन विद्या मंद...