लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- पलिया तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए 25 फरियादियों ने अपनी समस्या रखते हुए समाधान की मांग की। मौजूद अधिकारियों ने तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए बकाया शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को सौंपते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम डा. अवनीश कुमार सिंह ने की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 11, पुलिस की 5, नगर पालिका की एक, विकास की तीन, विद्युत की चार व एक अन्य विभाग सहित कुल 25 शिकायतें दर्ज कराई गईं। मौजूद अधिकारियों ने राजस्व की तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। बकाया शिकायतों को संबंधित विभाग के कर्मचारियों को सौंपते हुए...