फतेहपुर, नवम्बर 28 -- बिंदकी, संवाददाता। सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मृतक लेखपाल के घर में 34 मिनट बिताए, 25 मिनट परिजनों से मुखातिब हुए। इसके बाद नौ मिनट पत्रकारों के सामने एसआईआर को लेकर सरकार पर तंज कसा। जिले के खजुहा में मृतक लेखपाल सुधीर के घर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित की बहन अमृता को दो लाख कैश दिया। एक करोड़ आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी दिलाने के लिए लोकसभा में मुद्दा उठाने की बात कही। पीड़ित बहन ने कहा कि अखिलेश यादव आए और न्याय दिलाने की बात कही है। अफसर पर भी कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व सपा प्रमुख का काफिला जहानाबाद रुका, जहां नपा अध्यक्ष आबिद हसन व पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। मृतक लेखपाल के परिजनों से मुलाकात कर पहुर मार्ग से होकर चौडगरा पहुंचे। जहां पर सपाइयों ने काफिले क...