अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम महत्वपूर्ण में सफलता हासिल की है। चिकित्सकों की टीम ने 25 मिनट तक नवजात बच्चे की धड़कन रोककर सर्जरी में सफलता हासिल की है। नवजात बच्चे की के पिता ताहिर अपने बच्चे की बिगड़ती सेहत से बेहद चिंतित थे। बच्चे को सांस लेने में कठिनाई, वजन न बढ़ना और रोते या दूध पीते समय नीला पड़ने की समस्या थी। जांच में हृदय में छेद, मुख्य रक्त वाहिकाओं में रुकावट और फेफड़ों की धमनी में उच्च दबाव जैसी गंभीर जन्मजात बीमारी पाई गई। जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के कई अस्पतालों में इलाज या तो बहुत महंगा था। अंततः परिवार जेएनएमसी पहुंचा, जहां बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाद अबकरी और डॉ. मुआज किदवई ने कैथ लैब में जांच के बाद सर्जरी का निर्णय लिया। कार्डिय...