नई दिल्ली, मार्च 6 -- होम ग्रोन कंपनी Acer भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री मारने को तैयार है। पिछले साल, इंडकल टेक्नोलॉजीज ने भारत में डिजाइन, मैन्युफेकचर और डिस्ट्रीब्यूट होने वाले एसर-ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए एसर इनकॉर्पोरेटेड के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी। पहले एसर 2024 के अंत में अपने फोन्स को लॉन्च करने वाला था। अब कंपनी ने प्रमोशनल पोस्टर जारी कर बताया है कि 25 मार्च, 2025 को एसर के नए अपकमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। यह भी पढ़ें- सिर्फ Rs.11499 में खरीदें Samsung का Eye Care डिस्प्ले, 6 साल नया रहने वाला 5G फोन इस रेंज में आएंगे Acer के नए स्मार्टफोन्स एसर के नए स्मार्टफोन की कीमत 15,000 से 50,000 रुपये के बीच होगी। कंपनी का कहना है कि उसका लक्ष्य भारतीय यूजर्स के लिए प्रीमियम क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स ...