किशनगंज, नवम्बर 22 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार को जिला मत्स्य कार्यालय, किशनगंज के प्रांणन में आयोजित विश्व मा्स्यियकी दिवस का उदघाटन जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को संबोधित किया गया कि मत्स्य पालन के स्थायी भंडार के महत्व को उजागर करते हुये मछुआरा समुदायों की कार्य स्थितियों में वास्तविक बदलाव लाना है। वर्णित कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को देते हुये मत्स्य उत्पादन हेतु तकनीकी जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में कुल 25 मछुआरों को मछुआ कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क मत्स्य विपणन कीट का वितरण जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा की गई। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज, जिला कृषि पदा...