नई दिल्ली, मई 22 -- गर्मी के मौसम में नौ दिन कहर बरसाने वाले आते हैं। इन्हें नौतपा कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इन नौ दिनों में सूरज पृथ्वी के सबसे करीब होता है। नौतपा सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से शुरू होता है। 15 दिन इस नक्षत्र में रहकर यह मृगशिरा नक्षत्र में जाता है। सूर्य के प्रवेश करने के शुरुआती नौ दिनों में धरती तपती है इसलिए से नौतपा कहते हैं। इस साल यानी 2025 में नौतपा 25 मई से शुरू होकर 3 जून तक है। इस दौरान भारत के खासतौर पर उत्तर में रहने वालों को तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी। अगर आप इस भीषण गर्मी से बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं तो खाने-पीने में ये सावधानियां बरतनी चाहिए।1. बैंगन नौतपा के नौ दिन आयुर्वेद बैंगन ना खाने की सलाह देता है। ऐसा माना जाता है कि बैंगन से पेट की दिक्कत बढ़ जाती है।2. तेल-मसाले घी और तेल मसाले ...