गंगापार, मई 20 -- पालपट्टी (प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। आगामी 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जो गर्मी के लिहाज से सबसे अधिक तीव्र और तपती हुई अवधि मानी जाती है। इस दिन सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो कि नौतपा के आरंभ का संकेत है। यह कालखंड 2 जून तक चलेगा। क्या है नौतपा? नौतपा यानि कि नौ दिन की तपिश, यह तब शुरू होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस वर्ष सूर्य 25 मई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह नौ दिन धरती पर गर्मी का चरम अनुभव कराने वाले माने जाते हैं। मौसम वैज्ञानिकों की राय मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार नौतपा के दौरान लू चलने की संभावना ज्यादा है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। खासतौर पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने क...