बागपत, मई 19 -- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को सपा कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 25 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी के बागपत आगमन और पीडीए संवाद चौपाल की समीक्षा बैठक को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि जनपद में जहां-जहां संवाद चौपाल आयोजित हुई हैं, उनकी पूरी रिपोर्ट तत्काल पार्टी कार्यालय में जमा की जाए। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समीक्षा बैठक को सफल बनाने के लिए वे व्यापक स्तर पर तैयारी करें और 25 मई को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि सलीम शेरवानी का आगमन संगठन के लिए ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा। चौपालों के माध्यम से जनता से जुड़ने और उनके मुद्दों...