समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- कल्याणपुर। पिछले माह हुई बारिश एवं विलंब से बागमती नदी में आई बाढ़ के कारण तटबंध के निचले इलाके के खेतों में लगी धान एवं सब्जी की फसल पूर्णत: बर्बाद हो गई। अब नवंबर माह चल रहा है और खेतों में जल जमाव होने के कारण तैयार धान की फसल को काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। किसान खुद तैयार धान की फसल को काटने को विवश हैं। इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोरवाड़ा गांव के नितिन विनेश, हरि राय, कमलेश राय, मो. नूरुद्दीन एवं प्रदीप राय तथा भाग नारायण राय आदि कई किसानों ने बताया कि खेतों में धान की फसल पक कर तैयार हो गई है परंतु जल जमाव के कारण मजदूर फसल काटने को तैयार नहीं हैं। इसके कारण खेत में ही फसल बर्बाद हो रही है। वहीं कई किसान खेत में ही खटिया रखकर धान काटने को विवश हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कु...