नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Nitish Kumar Oath Records: अपने लाजवाब राजनीतिक कौशल से बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले नेता बन चुके सीएम नीतीश कुमार ने 1985 से अब तक टोटल 40 साल के राजनीतिक सफर (Nitish Political Career) में कुल 25 बार शपथ ली है। पिछले 20 साल में नीतीश 10 बार तो सीएम पद की ही शपथ ले चुके हैं। बाकी 15 बार शपथ में उनके विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री और विधान पार्षद पद का ओथ शामिल है। नीतीश कुमार एक बार विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद भी विधायक नहीं बने, नहीं तो टोटल शपथ संख्या 26 हो जाती। आइए एक नजर डालते हैं- शपथ के आइने में नीतीश कुमार के करियर पर। ये भी मजेदार संयोग है कि नीतीश बिहार के सर्वाधिक अवधि से पद पर बने सीएम हैं, लेकिन वह विधायक सिर्फ एक बार रहे हैं। 1985 में हरनौत सीट से पहली बार विधायक ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.