एटा, जुलाई 31 -- 25 फुट गहरे बोरिंग में गिरकर घायल हुए किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान करीब एक सप्ताह पहले घायल हुआ था। कोतवाली अलीगंज के गांव नगला साबा निवासी जय सिंह (55) पुत्र जगनलाल 23 जुलाई की शाम को खेत पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि खेत पर गहरी बोरिंग हो रही थी। पास से गुजरते समय पैर फिसल गया और गहरी बोरिंग में गिर गए थे। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसान को बाहर निकाला और क्लीनिक लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया था। जय सिंह का आगरा में उपचार चल रहा था। घरवालों के अनुसार आगरा में उपचार के दौरान गुरुवार सुबह करीब सात बजे किसान की मौत हो गई। परिवारीजन शव को गांव ले आए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एसएचओ निर्दोश सिंह सेंगर का कहना है कि कुछ दिन पहले गहरी बो...