हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी। जिले के 376 निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) योजना के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार 25 फीसदी अभिभावकों ने अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में नहीं कराया। जिसके चलते आवंटन के बाद भी 554 सीटें खाली रह गईं। आरटीई के तहत 5 मार्च से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया में 3,455 सीटों के लिए 3,371 छात्रों ने आवेदन किया था। पहले चरण की लॉटरी के माध्यम से 2,205 छात्रों को स्कूल आवंटित किए गए, लेकिन 20 अप्रैल तक चली प्रक्रिया में केवल 1,651 छात्रों ने ही प्रवेश लिया। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा के अनुसार अभिभावकों में जागरूकता की कमी और अन्य कारणों से कई छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं की। अब खाली सीटों के लिए दूसरे चरण की लॉटरी की तैयारी की जा रही है। शासन से निर्देश मि...