मुरादाबाद, फरवरी 23 -- लक्ष्मी शुगर मिल ने गन्ने की आवक नहीं होने पर मिल में पेराई सत्र बंदी का नोटिस चस्पा किया है। 25 फरवरी को चीनी मिल का पेराई सत्र पूरा हो जाएगा। इससे पहले चीनी मिल ने गन्ना आपूर्ति 25 फरवरी से पहले करने का नोटिस भी जारी किया है। चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुभाष खोखर ने किसानों से आहवान किया कि जिनके पास चीनी मिल को आपूर्ति करने योग्य गन्ना अवशेष है वे सभी किसान पच्चीस फरवरी तक हर हाल में गन्ना आपूर्ति कर दें। पच्चीस को पेराई सत्र बंद कर दिया जायेगा। मिल प्रबंधन की और से सहकारी गन्ना विकास समिति सचिवों को भेजे पत्र में कहा गया है लक्ष्मीजी शुगर मिल से संम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी, मुरादाबाद एवं असमोली के सभी किसानों के कलैण्डर की समस्त पर्चियों के निर्गमन हेतु इण्डेन्ट जारी करने के उपरान्त सभी पर्चियों का निर...