फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। नहर कालोनी परिसर में भाकियू (महात्मा) टिकैत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद सीएम को सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा गया। प्रदेश प्रभारी रामदत्त मिश्रा ने कहा कि किसानों को पतला चना 18 सौ व मोटा धान 15 से 16 सौ रुपये तक में लिया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी ने बताया कि गोवंशों के साथ ही नीलगाय व बंदरो के आतंक के कारण किसानों फसल नष्ट हो रही है। वहीं पतले चने व मोटे धान की खरीद में 25 रुपये पल्लेदारी के साथ दो किग्रा की कटौती करने के साथ ही दो प्रतिशत टीडीएस के नाम पर लिया जाता है। जिससे किसान अपनी फसलों की लागत भी नहीं निकाल पा रहा। जिससे वह दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबता जा रहा है। भेजे गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि गन्ना का मूल्य 550 रुपये प्रति क...