पीलीभीत, मार्च 8 -- नाबार्ड की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पहल संस्था के माध्यम से शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधे संवाद किया गया। 25 प्रगतिशील समूह एवं महिलाओं को नाबार्ड महिला शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में नाबार्ड की ओर से गठित दस गांव के स्वयं सहायता समूह की 150 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल, ब्लाक मरौरी की प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, स्वत: रोजगार की उपायुक्त वंदना सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, अग्रणी बैँक प्रबंधक राजकुमार सेठ,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड चंद्र प्रकाश त्रिवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड चंद्र प्रकाश...