शाहजहांपुर, जून 13 -- शाहजहांपुर। जिला सहकारी बैंक के नमो सभागार में बुधवार को पैक्स कंप्यूटरीकरण, ऋण वितरण, वसूली और खाद वितरण की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता बरेली राजेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में चयनित 90 पैक्स में से 25 पैक्स जल्द ही गो-लाइव हो जाएंगी। फिलहाल तीन शाखाएं पूर्णतः डिजिटल हो चुकी हैं जबकि कटरा, बंडा, कांट, ददरौल और मिर्जापुर शाखाओं का आधुनिकीकरण आगामी दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। सिंह ने खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पैक्स पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही ऋण वितरण एवं वसूली में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि कंप्यूटरीकरण से पारदर्शिता बढ...