सहरसा, मई 12 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव से पुलिस ने शनिवार की शाम 25 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि संध्याकालीन गश्ती के दौरान पुलिस ने गम्हरिया गांव के शंभू यादव के पुत्र कुंदन यादव को 25 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके ऊपर विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि 25 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...