गोरखपुर, सितम्बर 17 -- पशु तस्करों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। यह हाल तब है जब पुलिस ने गोरखपुर रेंज में ही करीब 25 बार पशु तस्करों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर चुकी है। बीते मई महीने में चौबीस घंटे में दो तस्करों के पैर में गोली मारकर गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने दबोचा था। उम्मीद थी कि पशु तस्कर डरेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उल्टे उनका दुस्साहस इतना बढ़ गया कि सोमवार आधी रात के बाद गोरखपुर के पिपराइच में छात्र की हत्या कर डाली। पशु तस्करों का आतंक राहगीरों पर ही नहीं पुलिस को भी है। वह कई बार पुलिसवालों पर हमला कर चुके हैं राहगीरों पर फायरिंग और पथराव की घटना अंजाम दे चुके हैं। डर की वजह से कोई उनके सामने नहीं आता है। उनकी मंशा भी यही होती है कि उनकी गाड़ी देखकर लोग अपने-आप रास्ता छोड़ दें। इससे पूर्व शाहपुर इलाके में आए पशु तस्करों...