सीतामढ़ी, जून 27 -- सीतामढ़ी। नगर के मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर आयोजित हो रही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की डीएलएड प्रथम वर्ष फेस टू फेस पाठ्यक्रम की परीक्षा में बुधवार को दोनों पाली में कुल 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में प्रोफिसियंसी ऑफ इंग्लिश व द्वितीय पाली में पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण शास्त्र की परीक्षा आयोजित हुई। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने बताया कि बुधवार को प्रथम पाली में कुल निर्धारित 413 परीक्षार्थियों में 400 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 397 में 385 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि दोनों पाली में 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केन्द्र पर कड़ी चौकसी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...