जहानाबाद, जनवरी 14 -- स्कूलों में स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता विभागीय निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में जिले में बचे 25 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान निर्माण को लेकर बैठक हुई। बैठक में मनरेगा के संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को अपने अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी अपने समस्त टीम के साथ विद्यालय की स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि खेल मैदान का निर्माण किया जा सकता है। साथ ही चिन्हित खेल मैदान के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। ब...