जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत बुधवार को 25 पंचायतों और चारों नगर निकाय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शिविर लगाए गए। इनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से उल्लेखनीय संख्या में नागरिक पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। कई लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। शिविरों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और विधायक ने लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और अधिक भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र नागरिक को सेवाओं और योजनाओं का लाभ समय पर मिले। शिविरों में दिव्यांग पेंशन के 24, वृद्धा पेंशन के 2009, विधवा पेंशन 76, भूमि मापी 29, भूमि धारण प्रमाण पत्र 24, दाखिल-खारिज निष्पादन 63, मृत्यु प्रमाण पत्र 76, जन्म प्रमाण पत्र 136, आय प्रमाण पत्र 531, स्थानीय निवासी ...