बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अर्हता तिथि एक नवम्बर 2025 के आधार पर विधानसभा परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक तथा वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के एनई-एनओवीओ निरीक्षण कार्यक्रम निर्गत किया गया है। इस क्रम में 30 सितम्बर को सार्वजनिक नोटिस जारी किया जायेगा। बताया कि समाचार पत्रों में नोटिस प्रथम प्रकाशन 15 अक्तूबर, द्वितीय प्रकाशन 25 अक्तूबर, फॉर्म 18 या फॉर्म 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह नवंबर, पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचन नामावलियों का मुद्रण 20 नवंबर को, निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 25 नवंबर को तथा दावे और आपत्तियां दाखिल की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर, दावे और आपत्तियों का निस्तारण और अनुपूरक...