मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से आरंभ किया है। कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिये 15 से 22 नवंबर तक का समय दिया गया था, जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी है। वहीं 23 से 25 नवंबर के बीच 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वैसे विद्यार्थी, जो अबतक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वैसे विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ 300 रुपये का शुल्क देना होगा। साथ ही इसके पूर्व दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य ह...