लखनऊ, अक्टूबर 25 -- अयोध्या में 25 नंवबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं। पीएम मोदी राम मंदिर पर ध्वज स्थापना कर सकते हैं। इसको लेकर सीएम योगी शनिवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी ने इस दौरान 25 नवंबर को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा और अयोध्या में हुए विकास कार्यों के साथ ही जेवर एयरपोर्ट की प्रगति से अवगत कराया है। इसके बाद सीएम ने पीएम मोदी को राममंदिर पर ध्वज स्थापना कार्यक्रम के लिए आमंत्रित भी किया है। अधिकारियों की मानें तो 25 नवंबर को अयोध्या में भाजपा के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा होगा। बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा की तरह अयोध्या में भव्य कार्यक्रम की तैयारिया...