सोनभद्र, नवम्बर 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में 25 नवंबर को एक भव्य और ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह डायट परिसर उरमौरा में आयोजित किया जाएगा। यहां पर कुल 466 जोड़े सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरुआत करेंगे। समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित शादी समारोह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ा सहारा साबित होगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की मिसाल भी पेश करेगा। अधिकारियों के अनुसार समारोह के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पंडाल, भोजन, विवाह मंच, चिकित्सकीय व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक जोड़े के लिए आवश्यक सामग्री-वर-वधू के वस्त्र, मंगलसूत्र, बिछिया, पायल, पूजा सामग्री और गृहस्थी का किट विभाग की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। समारोह में जिले के दसों ब्लाकों से जोड़े...