औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- औरंगाबाद पुलिस-पब्लिक क्रिकेट लीग मैच की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। इस लीग मैच में शामिल होने के लिए 20 दिसंबर तक प्रतिभागियों से फॉर्म भरकर मांगा गया था। औरंगाबाद जिला पुलिस के द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें प्रथम विजेता को 30 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 15 हजार रुपए और तृतीय विजेता को पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। औरंगाबाद एसपी के निर्देशन में इस क्रिकेट लीग मैच का आयोजन विभिन्न जगहों पर होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...