कटिहार, दिसम्बर 22 -- बारसोई निज प्रतिनिधि लोगों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान तथा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बारसोई प्रखंड में 'सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर' अभियान के तहत 19 से 25 दिसंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन पसाद ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान प्रत्येक चयनित पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शिविर आयोजित कर आम नागरिकों से विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्र लाभुकों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत 22 ...