सोनभद्र, दिसम्बर 23 -- सोनभद्र। विशिष्ट स्टेडियम तियरा राबर्ट्सगंज में 25 दिसंबर को मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 30 वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक के पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खेल में दौड़ कूद व फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। एशियन एथलीट सचिव मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन संजय सिंह से बताया कि प्रतियोगिता में कोई भी अध्यापक, डाक्टर, वकील, इंजीनियर, पुलिसकर्मी, शारीरिक शिक्षक, किसी भी पद पर कार्यरत खिलाड़ी व कोई भी जनपद के नागरिक इस मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड की फोटोकापी या जन्म प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता अलग-अलग पुरूष, महिला वर्ग में होगी। अधिक जानकारी के लिए 8810787797 पर संपर्क कर सकते हैं। प...