बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बरेली पहुंचे। डीएम अविनाश सिंह ने मुलाकात कर उन्हें अंबेडकर नगर में खेलों के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। खेलों के प्रति डीएम का समर्पण, दूरदर्शिता की उन्होंने सराहना की। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। हनुमान प्रताप सिंह को संयुक्त सचिव तथा धर्मेंद्र गुप्ता को सह उपाध्यक्ष मनोनीत किया। डीएम आवास पर हुई बैठक में जिला ओलंपिक संघ की बरेली इकाई का पुनर्गठन हुआ। सर्वसम्मति से आशीष गुप्ता को पुन: जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वरिष्ठ खिलाड़ी फसील बेग को महासचिव, भावेश अग्रवाल को संयुक्त महासचिव और डॉ. स्वतंत्र कुमार को पुनः कोषाध्यक्ष बनाया गया। सीएस अंकित अग्रवाल...