नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- शाओमी अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Xiaomi 17 Ultra है। यह फोन 25 दिसंबर को लॉन्च होगा। सबसे पहले इसकी एंट्री चीन में होगी। शाओमी ने फोन के लिए भी Leica के साथ पार्टनरशिप की है। लॉन्च से पहले शाओमी ने इस फोन के डिजाइन को ऑफिशियली रिवील कर दिया है, जिससे इस फोन को लेकर यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें फोन के ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है। पोस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में सेंटर्ड सर्कुलर कैमरा आइलैंड देने वाली है। इसके मिडिल में आप लीका ब्रैंडिंग को देख सकते हैं। बैक पैनल पर ऊपर लेफ्ट साइड में पिछले मॉडल्स की तरह अल्ट्रा की बैजिंग दी गई है। फोन के वॉल्यूम बटन्स को कंपनी ने बेहतर फील के लिए अलग सर्कुलर की (circular keys) में कन्...