मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घर से कॉलेज के लिए निकली काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की एक युवती 25 दिन से लापता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से युवती के परिजनों ने सोमवार को डीआईजी चंदन कुशवाहा से शिकायत की। उसके बाद सिटी एसपी कोटा किरण कुमार थाने पर मामले की जांच के लिए पहुंचे। एसपी ने काजी मोहम्मदपुर के थानेदार नवलेश कुमार आजाद और आईओ से केस के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि युवती के परिजनों को थाने पर बुलाया था। एसपी ने थानेदार को युवती की तलाश में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। युवती के परिजनों को सिटी एसपी ने आश्वस्त किया कि जांच में तेजी लाई जाएगी। पीड़ित परिवार ने बताया कि पांच दिन पहले सिटी एसपी से भी मुलाकात कर शिकायत की थी, लेकि...