गुड़गांव, सितम्बर 26 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाने और यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक से 25 सितंबर तक एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान, लेन ड्राइविंग, ध्वनि प्रदूषण , अवैध बत्ती के उपयोग और ड्रिंक एंड ड्राइव के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 11 हजार 580 वाहन चालकों के चालान करते हुए एक करोड़ 34 लाख 19 हजार 500 का भारी जुर्माना लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में चलाए गए इस अभियान के तहत, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती गई। उल्लंघन का प्रकार लेन ड्राइविंग 9042 ड्रिंक एंड ड्राइव 1951 ध्वनि प्रदूषण 566 अवैध नीली-लाल बत्ती का प्रयोग 21 कुल चालान 11 580 यातायात पुलिस ने बताया कि गलत लेन में ड्राइविंग करने, बुलेट पटाखा, तेज आवाज वाले हॉर्न और बिना परमिशन क...