संभल, सितम्बर 13 -- कस्बे के मैन चौराहे पर हुई सनसनीखेज मजदूर हत्या के मामले में 25 दिन बीत जाने के बाद भी दो नामजद और 20 अज्ञात आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि थाना पुलिस 20 दिन पहले पांच आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है, लेकिन बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश लगातार जारी है। घटना 18 अगस्त की है। नगला अजमेरी निवासी मजदूर योगेश उर्फ दुर्गेश और उसका भाई भुवनेश मकानों का लेंटर डालने का काम करते थे। दोनों बबराला कस्बे में ठेकेदार श्रीनिवास के मकान का लेंटर डालने गए थे। काम पूरा होने के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर ठेकेदार श्रीनिवास से कहासुनी हो गई थी जो बाद में विवाद में बदल गई। इसी रंजिश में श्रीनिवास ने अपने साथियों को इकट्ठा कर योगेश और भुवनेश का पीछा किया और देर रात जुनावई के मैन चौराहे पर योगेश को ट्रैक्टर से नीचे खींचक...