गाजीपुर, जनवरी 24 -- सादात(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव निवासी महेंद्र यादव की हत्या के 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। इस दौरान करीब तीन दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, इतने लोगों से पूछताछ के बावजूद कोई ठोस सुराग नहीं लगने से पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही है। यह घटना बीते 31 दिसंबर की रात को हुई थी। ग्रामवासी 48 वर्षीय महेंद्र यादव नहर के पास स्थित ट्यूबवेल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर अपने घर खाना लेने के लिए साइकिल से जा रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उनके सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के भाई जयप्रकाश यादव ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस संदिग्धों के कॉल ड...