जौनपुर, अक्टूबर 7 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप 13 सितंबर की देर शाम दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 25 दिन बाद भी मुख्य आरोपियों तक पुलिस पहंच नहीं सकी है। हालांकि इस मामले में साजिश करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस पहले पकड़ चुकी है। 13 सितंबर 2025 की शाम लगभग आठ बजे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी शाहजहां और उनके छोटे भाई जहांगीर की रामनगर गांव के निकट उस समय अज्ञात बदमाशों ताबड़तोड़ गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी जब वह अपने बहन को शादी का कार्ड वितरित कर घर वापस लौट रहे थे। मृतक के पुत्र आफताब आलम पुत्र शाहजहां की तहरीर के आधार पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने घटना के लगभग एक पखवाड़े बाद हत्या की कथित साजि...