फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। तूफान की वजह से जिले में कृषि लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। करीब 25 दिन बीतने के बावजूद जिले की कृषि लाइनें दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। बिजली आपूर्ति शुरू न होने से किसान धान की फसल के लिए पौध तक तैयार नहीं कर पा रहे हैं। 16 मई को आई आंधी में बिजली लाइनों पर पेड़ गिरकर गए थे, तो कहीं पर बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर जा गिरे थे। शुरुआत में बिजली खंभों के टूटने की संख्या 552 थी, लेकिन अब विभाग के सर्वे में इनकी संख्या बढ़कर 1,200 से अधिक हो गई थी। इसके बाद आंधी में भी 64 ओर 84 बिजली खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। तूफान आने के बाद बिजली निगम पहले aशहरी एरिया में बिजलीआपूर्ति में जुटा रहा। इसके बाद विभाग ने कृषि लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन अभी तक विभाग कृषि लाइनों को दुरुस्त नहीं...