गिरडीह, मई 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाकपा माले की नगर कमेटी की हुई बैठक में नगर निगम के 36 वार्ड में ब्रांच कमेटी बनाने की मुहिम पर जोर दिया गया। नगर कमेटी के सचिव राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय की अगुवाई में बैठक शुक्रवार शाम में हुई। बैठक में नगर से चालीस नेतृत्वकारी सदस्य शामिल हुए। , बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 25 दिनों में 36 वार्ड की कमेटी का चुनाव कर लिया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि वैसे तो हरेक वार्ड में माले को जानने और मानने वाले की भरमार है किन्तु एक वार्ड में 15 मेंबर बनाना है। 36 ब्रांच बनाना है। उसके बाद चार जोन पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर और दक्षिण में बांटकर 9-9 वार्ड को एक साथ रखना है। ब्रांच कमेटी का अभी वर्तमान में 15 ब्रांच सचिव हैं। सभी मिलकर पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जुलाई में ...